दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में आपको बताने जा रहा हु की Share it कंप्यूटर में कैसे चलाये
जैसा की हम सब लोगो ये जानते है की मोबाइल में Share it एक मुख्या Application है जिसकी वजह से हम एक दुसरे के मोबाइल में फाइल, विडियो, गाने, फिल्म या एप्लीकेशन बहुत तेज़ गति से भेज सकते है इस एप्लीकेशन की मुख्य बात यही है की फाइल को एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में ट्रांसफर करने के लिए किसी डाटा केबल की जरूरत नहीं पड़ती है और न ही इन्टरनेट की और न ही किसी और चीज की
बस एक मोबाइल Share it को ओपन किया फिर जो भी डाटा भेजना है उसे सेलेक्ट करा इसके बाद दुसरे मोबाइल को सर्च किया व् सेलेक्ट कर भेज दिया कितना आसान है
पर क्या आप सब ये जानते है की आप अपने कंप्यूटर में भी share it को चला सकते है यानि आप अपने कंप्यूटर से भी डाटा को मोबाइल के द्वारा ले या भेज सकते है वो भी तेज़ गति से बिना किसी तार के
इसके लिए बस आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Wifi होना चाहिए लैपटॉप में तो Wifi ज़रूर होता है agar आपके कंप्यूटर में Wifi नहीं है तो आजकल बाजार में भी wifi की device बहुत सस्ती मिल जाती है जिनकी कीमत 250 से 1000 रूपये तक होती है इसे लाकर आप अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर ले फिर आपका कंप्यूटर भी WiFi में कन्वर्ट हो जायेगा
अब इसके बाद मैं आपको बताता हूँ की share it कहा से डाउनलोड करे तो इसके लिए मैं इस पोस्ट में एक लिंक लगा रहा हूँ जहा से आप share it को डाउनलोड कर सकते है
Download Link Share it
बस अब जब आपने share it डाउनलोड कर लिया तो इसे ओपन कर इनस्टॉल भी कर ले
बस अब ये वैसे ही काम करेगा जैसा की ये मोबाइल में काम करता है
दोस्तों मेरी ये पोस्ट कैसे लगी कृपया ज़रूर नीचे Reply Section में ज़रूर लिखे और अपने दोस्तों को फेसबुक में शेयर भी करे